फुटपाथ पर बनाएं वेंडिंग जोन: डीएम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

फुटपाथ पर बनाएं वेंडिंग जोन: डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार  में बैठक लेते डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार  में बैठक लेते डीएम


:अस्थाई गौशालाओं के लिए शासन को मांग पत्र भेजने के दिए निर्देश
:15वें वित्त आयोग से कराए जा रहे कार्यों की हुई समीक्षा

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में नगर निकाय  के कार्यो की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें 15वें वित आयोग से कराए जा रहे कार्यों के भौतिक, वित्तीय प्रगति पर कहा कि अस्थाई गौशालाओं के लिए शासन को मांग पत्र भेजें। जिससे गौशाला में अतिरिक्त गौवंश को संरक्षित किया जा सके। उन्होंने आदर्श नगर योजना के अंतर्गत धनुष चौराहा से पटेल तिराहा तक रोड की लाइट व सुन्दरीकरण के संबंध में कहा कि फुटपाथ पर वेंडिंग जोन को भी बनाएं। जिससे गाड़ियां रोड पर खड़ी न हो एवं दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में संबंधित प्रोजेक्ट के प्रपोजल बनाकर प्रेषित करें। जिससे अग्रेतर कार्य किया जा सके।

डीएम ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य अपूर्ण है उसे जल्द शासन की मंशानुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराए। उन्होंने पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत उपवन बनाए जाने के लिए सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। एसडीएम से समन्वय बनाकर स्थल चिन्हित करें। मानक के अनुसार अच्छी सजावट भी कराए।

वंन्दन योजना के संबंध में कहा कि जिन नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद में ऐतिहासिक धार्मिक पौराणिक स्थल है उन्हें चिन्हित कर फोटोग्राफ्स प्रेषित करें। जिससे कार्य कराया जा सके। बैठक में एडीएम उमेश चंद्र निगम, एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक, एसडीएम मोहम्मद जसीम, अधिशासी अभियंता जल निगम डीके सत्संगी सहित सभी अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।