चाकचौबंद इंतजाम के साथ शुरू होगी मतगणना: डीएम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

चाकचौबंद इंतजाम के साथ शुरू होगी मतगणना: डीएम

 कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियो के साथ बैठक लेते डीएम

 कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियो के साथ बैठक लेते डीएम


:प्रत्याशियों, प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारी के संबंध में प्रत्याशियों, प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट  सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में मतगणना के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना रामायण मेला स्थल सीतापुर में 4 जून को सुबह 8 बजे पूरी सुरक्षा एवं चाकचौबंद इंतजाम के साथ प्रारंभ होगी।

मतगणना के लिए विधानसभा मानिकपुर व चित्रकूट की 14-14 टेबल लगाई गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना मजिस्ट्रेट के साथ ही आब्जर्वर भी उपस्थित रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों से कहा कि जिन पार्टियों के एजेंट रहेंगे उनके पास रिटर्निग ऑफिसर बांदा द्वारा जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर टेबल पर एजेंट रहेंगे और एजेंट के पास मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्ट वॉच, कैल्कुलेटर मतगणना कक्ष में नहीं ले जा सकेंगे। वहां लगें लैंडलाइन से एजेंट बात कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर टेबल पर सीसीटीवी कैमरा लगें रहेंगे। वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। एजेंट वहां 6 बजे से उपस्थित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना स्थल पर एजेंट शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। काउंटिंग के पश्चात ईवीएम कलेक्ट्रेट के स्ट्रांग रूम में आएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी प्रत्याशियों व जनप्रतिनिधियों से समस्याओं के बारे में जानकारी की।

इस मौके पर एडीएम उमेश चन्द्र निगम, सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक, एसडीएम सतीश चंद्र, प्रत्याशी प्रतिनिधि सपा मनफूल पटेल उर्फ अभिलाष सिंह, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी संतोषीलाल शुक्ला, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कुशाल सिंह पटेल, एजेंट बहुजन समाज पार्टी विजय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बीएसपी शिवबाबू वर्मा, जिला सचिव सीपीआई अमित यादव, प्रत्याशी लोकसभा बाबूलाल, निर्वाचन अभिकर्ता भाजपा लक्ष्मण सिंह, रवि प्रकाश, भाजपा उपाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।