महंती को लेकर फिर उपजा विवाद, पुलिस बल तैनात
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
धर्मनगरी के यज्ञवेदी मंदिर निर्वाणी अखाड़े में महंती को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। रामानंदी निर्वाणी अखाड़ा यज्ञवेदी अब बड़े विवाद में फस गया है। सुरेश दास को यहां का नया महंत अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में बनाया गया है। महंत मंदिर पहुंच चुके हैं। वहीं पूर्व से महंत सत्य प्रकाश दास मंदिर में मौजूद है। अखाड़े में अब दोनों महंत है। विवाद की स्थिति बन रही है। दोनों ही महंतों की तरफ से 15 से 20 लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस बल भी मौजूद है।
विगत काफी दिनों से यह मंदिर विवादों में है। जहां हनुमानगढी से महंत बनकर आए सुरेश दास का कहना है कि हनुमानगढी में रखे इकरारनामें में दिवंगत महंत रामदुलारे दास ने लिख कर दिया है कि वह किसी भी रिश्तेदार को महंत नहीं बनाएंगे और न ही यहां की संपत्ति खुर्द बुर्द की जाएगी, लेकिन रिश्तेदार सत्य प्रकाश दास को यहां का महंत बना दिया गया।
महंत सत्य प्रकाश दास ने मंदिर की जमीन भी करोड़ों में बेच दी और पैसे को खुर्द बुर्द कर दिया। जिसकी शिकायत अयोध्या में की गई थी। जहां से इनको बर्खास्त कर अब उन्हे महंत बनाया गया है। महंत सत्य प्रकाश दास का कहना है कि अयोध्या में किसी भी संत को यह पावर नहीं है कि वहां बैठकर यहां का महंत बना सके। चित्रकूट एक स्वच्छंद बैठक है। यहां पर आकर ही महंती दी जा सकती है। वह इस महंती को कोर्ट में चैलेंज करेंगे। ऐसी महंती को नहीं मानते हैं।