जिला अस्पताल में बिजली की आवाजाही महिलाओ-बच्चों की हालत खराब

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

जिला अस्पताल में बिजली की आवाजाही महिलाओ-बच्चों की हालत खराब

भ


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

जिला अस्पताल में बिजली की आवाजाही का दौर एक सप्ताह से ज्यादा चल रहा है। शनिवार की रात लगभग तीन घंटे तक बिजली के न रहने से जननी सुरक्षा योजना के वार्ड में भर्ती महिलाओं व बच्चों की हालत खराब हो गई। वार्ड के इंवर्टर से लाइट तो जली लेकिन पंखे बंद रहे। कुछ ऐसा ही हाल अन्य वार्डों का रहा। अस्पताल के मुख्य गेट के पास तो बिल्कुल अंधेरा ही रहा। मरीज, तीमारदार उमसभरी गर्मी के चलते बाहर मैदान में आ गए। मौके पर मौजूद सोनेपुर के रमेश पटेल व शंकर बाजार के संजय गुप्ता ने बताया कि जनरेटर चलाया गया, लेकिन महज आधे घंटे में ही वह बंद हो गया। रात में फिर एक बार जनरेटर चला लेकिन कुछ ही देर तक वह लोड़ ले पाया।

इस संबध में सीएमएस डॉ. वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल की बिजली लाइन ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से जोड़ दी है। इस फीडर में अक्सर बिजली जाती है। इसेे बदलने के लिए पत्र लिखा गया है। अस्पताल में जनरेटर मौजूद है। इसे चलाया भी जाता है लेकिन अधिक लोड़ होने से बीच में बंद हो जाता है। नया जनरेटर जल्द आएगा।