गैस व बिजली दरों में वृद्धि की निंदा, सौपा ज्ञापन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

गैस व बिजली दरों में वृद्धि की निंदा, सौपा ज्ञापन

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते कामरेड रुद्र प्रशाद मिश्रा

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते कामरेड रुद्र प्रशाद मिश्रा


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

उप्र किसान सभा के सदस्य राज्य कार्यकारिणी का. रुद्रप्रसाद मिश्र की अगुवाई में प्रधानमंत्री संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।
सौपे गए ज्ञापन में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस व उप्र सरकार ने 23 फीसदी बिजली दरो में वृद्धि कर दी है। विद्युत नियामक आयोग द्वारा स्वीकार करने की कडी निंदा की है। मांग की है कि तत्काल बढ़े हुए दरो को वापस लिया जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि सभी ग्राम इकाईयों के प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं व अन्य संगठनों के साथ संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन कर रसोई गैस व बिजली दरों में वृद्धि को स्वीकार न करने की मांग की है। अच्छे दिनो का सपना दिखाकर किसानो व मजदूरों की कमर तोड़ी जा रही है। चार सौ रुपए में 2014 के पूर्व मिलने वाली गैस आज 11 सौ रुपए से ज्यादा में मिल रही है। ग्रामीण मंहगाई से जूझ रहे हैं।

मंहगी बिजली से किसानों की फसल को पानी नहीं मिल सकता। लागत बढ़ने से खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। इस अवसर पर सालिगराम, चुनकूराम पाल, राकेश, रामचन्द्र, शिवमोहन यादव, शिव प्रसाद, मुन्न्ना, अजय सिंह, शिवम द्विवेदी, रामसहाय आदि मौजूद रहे।