जल्द पूरा कराएं एयरपोर्ट के अधूरे कार्य: आयुक्त

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

जल्द पूरा कराएं एयरपोर्ट के अधूरे कार्य: आयुक्त

देवांगना एयरपोर्ट का निरिक्षण करते आयुक्त व डीएम

देवांगना एयरपोर्ट का निरिक्षण करते आयुक्त व डीएम


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

मंडलायुक्त ने रविवार को देवांगना एयरपोर्ट का औचक निरिक्षण किया। निरिक्षण में कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए की जो कार्य अधूरे है उन्हें जल्द पूरा करें
मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, अपर मंडलायुक्त अमरपाल सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने देवांगना घाटी पर बन रहे एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग, रन वे, एप्रोच रोड, बाउंड्रीवॉल का निरिक्षण करते हुए कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए की समय रहते अधूरे पड़े कार्यों को जल्द पूरा करें साथ ही निर्माण कार्य की गुड़वात्ता का भी ध्यान रखे।

यात्रियों के रुकने के लिए गेस्ट हाउस के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने डीएम से कहा कि क्वालिटी का निरीक्षण करते रहे। इस अवसर पर एडीएम कुवर बहादुर सिंह, एसडीएम सौरभ यादव, पीजीएम राइट शिव प्रकाश लाल, एपीडी एयरपोर्ट अथॉरिटी विनय गांगुली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।