दिवाली के पहले पूर्ण कराएं गेट निर्माण कार्य: डीएम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

दिवाली के पहले पूर्ण कराएं गेट निर्माण कार्य: डीएम

तीर्थ क्षेत्र का निरिक्षण कर अधिकारियो को दिशा निर्देश देते डीएम

तीर्थ क्षेत्र का निरिक्षण कर अधिकारियो को दिशा निर्देश देते डीएम


:परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण से खाली की गई जगह को ग्रीन एरिया में विकास के दिए निर्देश

संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट

डीएम अभिषेक आनन्द ने सोमवार को तीर्थ क्षेत्र के यूपीटी तिराहा, रामघाट, परिक्रमा मार्ग में कराये जा रहे पर्यटन विकास के कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बरहा हनुमान मंदिर के पास गेट निर्माण के निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि तत्काल कार्य को पूर्ण कराया जाए। साक्षी गोपाल के पास परिक्रमा मार्ग गेट निर्माण के निरीक्षण पर कहा कि इस कार्य पर भी तेजी लाएं। यह दोनों गेट के निर्माण कार्य दीपावली मेला से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाना चाहिए। नगर पालिका के ईओ को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग की जो लाइट लगाई गई है उसको पर्यटन विभाग से हैंडओवर कराएं। रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग में जो पोस्टर बैनर लगे हैं उनको तत्काल हटाया जाए।

परिक्रमा मार्ग पर जो अवैध अतिक्रमण हटाया गया है उसमें जो अभी मटेरियल हटाने का शेष है उसको तत्काल हटाएं। उन्होंने कहा कि जो परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण से खाली जमीन कामदगिरि पर्वत की तरफ है उसे ग्रीन एरिया में डेवलप करें। चौपड़ा तालाब की साफ सफाई हो। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि जो स्वच्छ शौचालय चौपड़ा तालाब के पास बना है उसे नगर पालिका को हैंडओवर करें। उन्होंने निर्मोही अखाड़ा रामघाट पर निर्माणाधीन गेट के निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को निर्देश दिए कि फूड प्लाजा के पास गेट निर्माण एवं निर्मोही अखाड़ा के पास जो कार्य हो रहा है इस पर भी मैनपॉवर बढ़कर तेजी से कराया जाए। उन्होंने यूपीटी तिराहा सुंदरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। रामघाट से लेकर बेडी पुलिया तक लगाई गई सड़क मार्ग की प्रकाश व्यवस्था को भी देखा।

निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम सौरभ यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विद्युत रामचंद्र, ईओ लाल जी यादव, उप खंड अधिकारी विद्युत अनिल कुमार, सहायक अभियंता यूपीपीसीएल सुनील कुमार कनौजिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।