हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लगाई फरियाद

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लगाई फरियाद

  दास्ता सुनाते पीड़ित

  दास्ता सुनाते पीड़ित


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

बहिलपुरवा थाना अंतर्गत शीतलपुर तरौंहा के रामकिशोर पुत्र स्व लाल जी ने बताया कि 30 जनवरी 2024 की रात पिता की हत्या कर दी गई थी। थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद 27 फरवरी को नामजद मिठाईलाल व चुनकौना पुत्रगण दुलारे, जय किशोर पुत्र चुनकौना, चंगी देवी पत्नी मिठाईलाल निवासी शीतलपुर तरौहा व धर्मपाल पुत्र रामआश्रम के खिलाफ तहरीर दी थी। कोई कार्यवाही न होने पर 19 मार्च को एसपी से शिकायत किया था।

मुख्यमंत्री सहित मानवाधिकार आयोग को भी पोर्टल के जरिए अवगत कराया।। बावजूद इसके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। बल्कि जीतन प्रसाद उर्फ प्रिंस पुत्र राजाराम निवासी शीतलपुर तरौंहा के खिलाफ न्यायालय से 27 मई को धारा 82 जारी कराकर दबाव बनाया। जिस पर जीतन प्रसाद ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले में वह कई बार दरोगा से मिलकर जीतन प्रसाद को निर्दोष बता चुका है। जबकि वास्तविक हत्यारोपी आज भी स्वतंत्र घूम रहे हैं।

पीड़ित रामकिशोर ने रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से एसपी को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराते हुए निर्दोष जीतन प्रसाद को मुक्त कराकर खुलेआम घूम रहे हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।