ईएमटी दिवस पर सीएमओ ने दिया संदेश

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

ईएमटी दिवस पर सीएमओ ने दिया संदेश

108 के  टेक्नीशियन से जानकारी लेते अधिकारी

108,102 के  टेक्नीशियन से जानकारी लेते अधिकारी


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

जिले में ईएमटी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज ने 2 अप्रैल को ’राष्ट्रीय ईएमटी दिवस’ घोषित किया है।
सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी ने कार्यरत सभी ईएमटी को सुरक्षित रहने के साथ ही लोगों का जीवन बचाकर राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देते रहने का संदेश दिया।

चिकित्सा अधीक्षक शिवरामपुर ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ आवश्यक चिकित्साय सेवाएं प्रदान करते रहें। आज के दिन एंबुलेंस सेवाओं के प्रति ईएमटी के अटूट समर्पण और निःस्वार्थ भाव के साथ किए जा रहे कार्यों को प्रोत्साहित करते हैं।

मंडल अधिकारी प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि सेवा भाव के माध्यम से अब तक उत्तर प्रदेश में 108’ में लगभग 2.90 करोड़, ’102’ सेवा में 7.90 करोड़ से अधिक लोगों को सेवाएं देते हुए उनकी जिंदगियां बचाई जा सकी हैं। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज को ईएमटी पर गर्व है।