क्लब फुट क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

क्लब फुट क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

क्लीन फुटबाल का जिला अस्पताल में हुआ शुभराम्भ

क्लब फुट क्लीनिक का हुआ शुभारंभ


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

जिला अस्पताल में क्लब फुट क्लीनिक का शुभारंभ गुरुवार को मुख्य अतिथि सीएमएस डा. सुधीर शर्मा ने फीता काटकर किया। आर्थोपेडिक डा. रोहित, डा. एके मोहन, डा. धर्मपाल ने क्लब फुट के 12 मरीजों का निशुल्क इलाज किया। क्लब फुट को खत्म करने के लिए अनुष्का फाउंडेशन ने जिला अस्पताल में क्लिनिक शुरू किया हे। प्रत्येक गुरुवार को क्लब फुट बच्चो का निशुल्क इलाज किया जाएगा।

एसबीआई फाउंडेशन के साथ साझेदारी में यहां आर्थोपेडिक डॉक्टर इलाज करते हैं। क्लब फुट एक जन्मजात विकृति है जो भारत में 800 नवजात शिशुओं में से एक को प्रभावित करता है। इलाज न किए जाने या अधूरा इलाज दिए जाने से बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं और उन्हें आजीवन विकलांगता का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, उचित उपचार से क्लबफुट का पूरी तरह से इलाज संभव है।

इस मौके पर आरबीएसके के डीईआइसी अनुष्का फाउंडेशन के ज्योति राव और कास्टिंग टेक्निशन शिवराम, राम, अभिलाष मौजूद रहे।