चिल्लीराकस पम्प कैनाल बदहाल, किसान मायूस

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

चिल्लीराकस पम्प कैनाल बदहाल, किसान मायूस

dd


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

राजापुर के चिल्लीराकस पंप कैनाल घासफूस व सिल्ट से पटी है। नहर बंद हैं। जिससे किसानों को ट्यूबवेलो के भरोसे खेती करना पड़ रहा हैं। खरीफ की फसल के बाद रवी की फसल की बुआई करने के लिए किसान जुटे हैं। खाद, बीज के लिए सोसायटी के चक्कर काट रहे हैं। यहा से भी किसान मायूस है।

क्षेत्र के किसान शंकरलाल, रामनाथ, वीरेन्द्र कुमार आदि लोगो ने बताया कि एक ओर बिजली की कटौती से ट्यूबवेल नहीं चले। खेतो की मेड में रात गुजार कर धान की फसल तैयार की गई है। अब समय रहते नहर की सफाई नही हो सकी तो गेहूं की फसल पिछड़ जाएगी। उन्होंने बताया कि चिल्लीराकस पम्प कैनाल से बेराउर, रायपुर, कुसेली, भटरी, खटवारा, पराको, नादिंन कुर्मियांन आदि गांव के लोग सिंचाई करते हैं। भदेवरा टेल तक कई वर्षो पहले नहर का पानी पहुंचता था, लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते नहर का पानी बमुस्किल नादिंन कुर्नियांन तक ही पहुंच पाता हैं।

किसानों को यह उम्मीद थी कि टेल तक पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंचेगा और रवी की फसलों की सिंचाई की जा सकेगी, लेकिन लोगो की उम्मीदों में पानी फिरता नजर आ रहा हैं। यहां तक कि नहर कई जगह से क्षतिग्रस्त व अतिक्रमण का शिकार हो चुकी हैं। किसानों ने इस समस्या से कई बार शासन व प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है।