मदर्स-डे पर बच्चों ने मां को दिए उपहार, लिया आर्शीवाद

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

मदर्स-डे पर बच्चों ने मां को दिए उपहार, लिया आर्शीवाद

मदर्स-डे पर बच्चों ने मां को दिए उपहार, लिया आर्शीवाद

मदर्स-डे पर तरंग इंटरनेशनल स्कूल समेत विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। मदर्स-डे पर तरंग इंटरनेशनल स्कूल समेत विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रविवार होने के चलते बच्चे विशेष रूप से स्कूल पहुंचे। जिसमें बच्चों ने डांस, नाटक, विभिन्न वेशभूषा में परिधान व मां से जुड़े गीत गाए। घरों में भी बच्चों ने मां को उपहार देकर मदर्स-डे की बधाई दी। इसके अलावा मदर्स-डे पर बच्चों ने चित्र, पोस्टर बनाये।
रविवार होने के चलते स्कूलों पर बच्चे विशेष रूप से पहुंचे। जहां उन्होंने मदर्स-डे पर खूब धमाल मचाया। बच्चों ने डांस कर सबका मन मोहा। इसके बाद नाटक, विभिन्न वेशभूषा में परिधान व मां से जुडे गीतों को गाया। तरंग इंटरनेशनल स्कूल की मैनेजर अंतिमा जायसवाल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों को करने से बच्चों का मन लगता है। ऐसे कार्यक्रम हमेशा होने चाहिए। बच्चों के अंदर झिझक दूर होती है। स्कूल के आरोही, आराध्या, स्वास्तिक गुप्ता, कनिष्का, अनुपम व अभिनव ने मदर्स-डे पर कहा कि मां जैसा दुनिया में दूसरा कोई नहीं है, क्योंकि मां तो मां होती है। हम सब उनका कर्ज नहीं उतार सकते हैं उनका सम्मान व सेवा ही कर सकते हैं। इसके अलावा घरों में बच्चों ने मदर्स-डे पर मां को उपहार देकर बधाई दी। ऋषि, निष्ठा, कृष्णा ने अपनी मां को ग्रीटिंग कार्ड देकर आर्शीवाद लिया।