खोह में बने नवनिर्मित मदर एंड चाइल्ड हास्पिटल का मुख्यमंत्री से उद्घाटन कराये जाने की बुंदेली सेना ने की मांग

कैबिनेट मंत्री को मांग पत्र सौपते बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से मिर्जापुर स्थित केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जनसम्पर्क कार्यालय में भेंट कर क्षेत्रीय समस्यायों पर चर्चा कर बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष ने उन्हें पत्र भेंट किए l कैबिनेट मंत्री ने जनसमस्यायों का प्राथमिकता के आधार पर शासन स्तर से कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया l
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से भेंट करके उन्होंने पत्र सौंपे l मांग की गई कि खोह में बनकर तैयार खड़े दो सौ शैय्या के मदर एंड चाइल्ड हास्पिटल का मुख्यमंत्री से उदघाटन कराया जाय l पत्र में बताया कि पांच मंजिला अत्याधुनिक अस्पताल अरबों रुपये की लागत से बना है और उसमें लगभग 15 करोड़ रुपये स्थापना में मशीनरी उपकरण व अन्य सामान खरीदने के लिए जरूरत है l यदि यहां स्टैबलिशमेंट की धनराशि के साथ भरपूर स्टाफ की तैनाती हो जाय तो क्षेत्र के लिए अस्पताल वरदान बन जाएगा l फिलहाल यहां ओपीड़ी सेवा तो शुरु हो गई है और स्टाफ की भी तैनाती है लेकिन डॉक्टरों और विशेषज्ञ की आवश्यकता है l इसके अलावा रोडवेज बस अड्डा में डिपो की जल्द से जल्द स्थापना कराए जाने की मांग की गई है l साथ ही रिंग रोड बाईपास के निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया गया है ताकि मुख्यालय कर्वी की सड़कें भारी भरकम ट्रकों की आवाजाही से मुक्त हो जाएँ और ट्राफिक व्यवस्था में सुधार हो l
यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए प्रीपेड बूथ प्रणाली लागू किए जाने, रैन बसेरा परिसर में वर्षों से बनकर तैयार खड़े यात्री प्रतीक्षालय का जल्द से जल्द शुभारंभ कराने, चौराहों में सिग्नल प्रणाली की व्यवस्था, मुक्तिधाम स्थलों के सामने मन्दाकिनी नदी में सीढ़ियाँ बनवाने, पोस्टमार्टम हाऊस में अतिरिक्त टीनशेड़ का निर्माण कराने, ट्रामा सेंटर और सिटी बस सेवा का शुभारंभ कराने का अनुरोध किया गया l कैबिनेट मंत्री ने सभी जनसमस्यायों का प्राथमिकता के आधार पर शासन स्तर से निराकरण कराने का आश्वासन दिया l