भाईचारे के साथ मनाएं होली-रमजान: एसडीएम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

भाईचारे के साथ मनाएं होली-रमजान: एसडीएम

 पीस कमेटी की बैठक में कस्बा वासियो ने गिनाई अपनी समस्या

पीस कमेटी की बैठक में कस्बा वासियो ने गिनाई अपनी समस्या


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट 

राजापुर थाना क्षेत्र के कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका उत्सव एवं रमजान में सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक एसडीएम, सीओ, प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। उन्होंने त्योहार को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 76 चिन्हित स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा।

क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि होली व रमजान का त्योहार आपसी भाईचारा के साथ परम्परा का निर्वाह करते हुए मनाया जाए। सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर होली के हुड़दंग को रोकने का दायित्व प्रभारी निरीक्षक राजापुर को दिया गया है। में शराब के सेवन में पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

एसडीएम प्रमोद झा ने कहा कि आचार संहिता का अनुपालन किया जाए। होली का पर्व सौहार्द से मनाया जाए। शराब के नशे में हुड़दंग करना दंडनीय अपराध है। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। विशेष लरूरत पर परमीशन लेना आवश्यक है। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि होलिका दहन कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों के 76 चिन्हित स्थानों में किया जाना है। थाना क्षेत्र में पाँच मोबाइल टीमों का गठन किया जाएगा। कच्ची शराब बनाने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। जहां दबिश दी जाएगी। 

इस अवसर पर ईओ भोलानाथ कुशवाहा, सहायक अभियंता विद्युत डीके सिंह, अवर अभियंता जितेंद्र पटेल, क्राइम इंस्पेक्टर विनोद कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक केडी मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, अनिल सिंह मौजूद रहे।