मन्दाकनी पुल से छात्रा को फेके जाने पर आया नया मोड़, पुलिस को हाँथ लगे सीसीटीवी फुटेज में पुल की तरह पैदल जाती दिखी छात्रा

छात्रा को मन्दाकनी पुल में फेके जाने के मामले में जाँच पड़ताल करते सिटी सीओ हर्ष पाण्डेय
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
कोचिंग सेंटर से छात्रा को नकाबपोस बाइक सवारों द्वारा जबरदस्ती जस्ती बाइक में बैठा कर मारपीट करते हुए मन्दाकनी नदी में पुल से फेकने की घटना ने नया मोड़ ले लिया। पुलिस द्वारा खांगले गए सीसीटीवी फुटज में कोचिंग सेंटर से पुल तक के छात्रा का पैदल जाते हुए बिडियो हाँथ लगा है। जिससे पुरे मामले की गुत्थी उलझी हुई है। वही छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के बचाने का रोपण लगाया है।
गौरतलब है शहर के पुरानी बजार इलाके से कोचिंग सेंटर से छात्रा को नकाबपोस बाइक सवार युवकों द्वारा छात्रा को बाइक में बैठा कर मारपीट करते हुए मन्दाकनी पुल से निचे फेकने का मामला सामने आया था जिस पर एसपी ने पुलिस की तीन टीमे बना कर मामले का राज जाना तो पता चला की कोचिंग सेंटर से मन्दाकनी पुल तक का सीसीटीवी फूटेज पुलिस को हाँथ लग है जिसमे छात्रा पैदल जाते हुए दिखाई देख रही है जिससे इस पुरे मामले की गुत्थी उलझ गई है।
एसपी वृंदा शुक्ला ने मिडिया कर्मियों से बताया की ऐसा प्रतीत होता है की छात्रा ने खुद पुल से खुद कर आत्महत्या करने की कोशिस की है।पर हर पहलु पर जाँच की जा रही है। छात्रा के पिता की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात लोगो पर मुकदमा किया गया है। वही छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।परिजनों का आरोप है की पुलिस आरोपियों को बचाना चाह रही है सीसीटीवी कैमरा में एक अस्थान पर छात्रा पैदल जाते देखी गई है।