नीट परिणामों की कराई जाए सीबीआई जांच
नीट परीक्षा हुई धांधली मे विरोध प्रदर्शन करते अभाविप कार्यकर्त्ता
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
अभाविप कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी के विरोध में धनुष चौराहे में प्रदर्शन किया। मांग किया कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।
जिला संगठन मंत्री राम जी ने बताया कि नीट परीक्षा में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। जिससे लाखों छात्रों का भविष्य संकट में आ गया है। अ
खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हित में खड़ा होने वाला संगठन है। कहा कि सरकार सीबीआई जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करें। कहा कि नीट का परिणाम 14 जून को घोषित होना था, लेकिन भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जिससे उनके भ्रष्टाचार को कोई देख न सके। नीट का पेपर परीक्षा के पहले ही कई छात्रों के पास पहुंच गया। मांग किया कि ऐसे ब्यूरोक्रेट्स के ऊपर जल्द कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर जिला संयोजक रोहित पांडेय, तेज प्रकाश चतुर्वेदी, नितेश त्रिपाठी, सत्य पांडेय, सुधाकर मिश्रा, कमल रंजन शुक्ला, दीपक त्रिपाठी, प्रियांशू मिश्रा, प्रांशू मिश्रा, नितिन मिश्रा, प्रिंस मिश्रा, विवेक मिश्रा, अनुराग द्विवेदी, शिवम द्विवेदी, विकास सिंह, हर्षित पांडेय, सोनू यादव, रोहन शुक्ला, पवन निषाद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।