सांसद की फेक आईडी बना अभद्र टिप्पणी करने पर मामला दर्ज
पत्रकार वार्ता करते भाजपा प्रत्याशी वर्तमान सासंद आर के सिंह पटेल
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
भाजपा प्रत्याशी व सांसद आरके सिंह पटेल के नाम पर फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक जाति विशेष को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। इसे लेकर सांसद ने शनिवार को खंडन किया। ऐसे आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शनिवार को सांसद आरके सिंह पटेल ने बताया कि उनके नाम से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया में दुष्प्रचार किया जा रहा है। उनके प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर की तहरीर पर फेसबुक प्लेटफार्म के मीना कुमारी व आरके पटेल फैन पेज के नाम के फेक आईडीकर्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाल उपेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बर्दाश्त नहीं होगी अभद्र टिप्पणी:एसपी
एसपी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्राथमिकता है। सोशल मीडिया पर किसी के भी खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हालत में किसी भी राजनीतिक पार्टी या उनके नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं होगी।