टीकाकरण से भैसें हुई बीमार, एक भैंस की मौत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
क्षेत्र के जमौली गांव में पशु विभाग के टीकाकरण करने से गांव की पचास से अधिक भैंस बीमार हो गईं। एक भैंस की मौत भी हो गई। जिसकी जानकारी मिलने पर पशु विभाग की टीम पहुंचकर भैसों का इलाज किया।
क्षेत्र के जमौली गांव के रामबाबू, राजा, घनश्याम, सुरेश व बबली ने बताया कि पशु विभाग पशुओं की बीमारी के लिए टीकाकरण अभियान चला रहा है। जिसमें गांव की लगभग पचास भैसों को भी टीका लगाया गया था। जिसमें से सभी भैंसें सोमवार को अचानक बीमार हो गई। जिसकी जानकारी पशु विभाग को दी गई।
मौके पर पशु विभाग के डाक्टरों की टीम पहुंची। उन्होंने भैंसों का इलाज किया। जिससे उनकी हालत सही हो गई। पशु विभाग अधिकारी डॉ. सुबास चंद्र ने बताया कि जमौली गांव में डाक्टरों की टीम भेजी गई है। किस कारण से भैंस बीमार हुई है, इसकी जानकारी की जा रही है। भैसों का इलाज किया गया है। भैसों की हालत सही है।