सर्पदंश से बालक और बालिका की हुई मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सर्पदंश से बालक और बालिका की हुई मौत

sdaaaa


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

सर्प के काटने से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया कि मऊ थाना क्षेत्र के छिवली गांव के विष्णु निषाद पुत्र भगवानदीन को बीती शाम सर्प ने काट लिया। परिजन आनन फानन जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

इसी क्रम में कोतवाली कर्वी अंतर्गत खोह गांव नाना के यहां दस वर्षीय मधु पुत्री मोतीलाल को सर्प ने काट लिया। आनन फानन उसे जिला अस्पताल लाए। जहाां इलाज के दौरान बालिका ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में शोक छा गया। पिता मोतीलाल ने बताया कि मां की मृत्यु होने पर पुत्री खोह में नाना के यहां रहती थी। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गए।