जिले के इतिहास पर लिखी गई पुस्तको का हुआ लोकार्पण
पुस्तक का लोकार्पण करते पदाधिकारी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
कानपुर प्रान्त के अंतर्गत इतिहास संकलन समिति चित्रकूट इकाई की बैठक सोमवार को धर्मनगरी के होटल में संपन्न हुई। जिसमें अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री संजय कुमार, महाकौशल प्रान्त के अध्यक्ष प्रो. कपिलदेव मिश्र, जिला प्रमुख डॉ. महेंद्र उपाध्याय, कानपुर प्रान्त के संगठन मंत्री अमित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह, अश्विनी अवस्थी, डॉ. संग्राम सिंह, डॉ. शिवप्रेम याज्ञिक, डॉ. सीलू सिंह, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अभय वर्मा, साहिब चौहान एवं डॉ सुनील कुमार मिश्र उपस्थित रहे।
बैठक में डॉ. संग्राम सिंह की पुस्तक चित्रकूट तीर्थस्थलों का महात्म्य, डॉ. शिवप्रेम याज्ञिक की पुस्तक चित्रकूट एवं बाँदा का क्रमबद्ध इतिहास-स्वाधीनता आंदोलन में योगदान, डॉ. सीलू सिंह की पुस्तक चित्रकूट अंचल में शैव धर्म एवं कला का ऐतिहासिक अनुशीलन का लोकार्पण हुआ।