आंख में पट्टी बांध पढ़ी किताब, मिला गोल्ड मेडल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

आंख में पट्टी बांध पढ़ी किताब, मिला गोल्ड मेडल

आंख में पट्टी बांध पढ़ी किताब, मिला गोल्ड मेडल

राजापुर गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि राजापुर निवासी परी जायसवाल


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट

राजापुर गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि राजापुर निवासी परी जायसवाल ने जनपद को गौरवान्वित करते हुए इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र जीता है। इस उपलब्धि पर कस्बावासियों में हर्ष व्याप्त है। छात्रा परी जायसवाल ने बताया कि वर्चुअल क्वान्टम स्पीड रीडिंग में पृष्ठों को देखे बिना किताबें पढ़ने की एक नई तकनीक है। इसमें एकेडमी ने छात्र, छात्राओं को प्रतिभाग करने का मौका दिया था। जिसमें आँख पर पट्टी बांधकर बुक को अपने सामने रखा और अंगूठे का उपयोग कर कहानी के पन्ने पलटे व निर्धारित समय के पहले ही चार कहानियों को समझाया है। बताया कि क्वान्टम स्पीड के ट्रेनर अनुराग कुमार जायसवाल की छह महीने की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है। गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर माता, पिता के साथ जनपद का नाम रौशन करने का सपना है। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व विधायक लक्ष्मी प्रसाद वर्मा, सुनील मिश्रा, शिवपूजन गुप्ता, दीपक जायसवाल, राकेश नामदेव, अशोक द्विवेदी, राजेश केशरवानी, सुरेश जायसवाल, विकास जायसवाल, उमेश सोनी आदि लोगों ने बधाई दिया है।