चित्रकूट के मानिकपुर थाने से भागे युवक का शव मिला रेल पटरी मे,परिजनों ने पुलिस पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

चित्रकूट के मानिकपुर थाने से भागे युवक का शव मिला रेल पटरी मे,परिजनों ने पुलिस पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप

घटना के बाद जाम लगाए ग्रामीणों को समझाते डीएम-एसपी

घटना के बाद जाम लगाए ग्रामीणों को समझाते डीएम-एसपी


:परिजनों व ग्रामीणों ने जम कर काटा हंगामा, करीब आठ घंटे लगा रहा जाम,डीएम-एसपी के आश्वासन पर शांत हुआ मामला
:एसपी ने कहा-तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है मुकदमा, जांच के बाद की जाएगी विभागीय कार्यवाही

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

ताजिया देखने गए युवक से विवाद होने पर पुलिस उसे थाने ले गई।सुबह रेलवे लाइन में युवक का शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। आरोप लगाया कि पुलिस ने पीट-पीट कर हत्या कर दी, और शव रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया। गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया। घटना की जानकारी पर डीएम, एसपी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। परिजनों को कार्यवाही का भरोसा देकर मान मनौव्वल किया। काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

यह घटना मानिकपुर कस्बे में बीती रात हुई। बताया गया कि आर्य नगर मोहल्ले के अंशू (28) पुत्र नत्थू आरख ताजिया देखने के लिए रात्रि करीब नौ बजे मात्र अंडरवियर पहने निकला था। इस दौरान उसका किसी से विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आई थी। भाई राकेश सिंह ने बताया कि काफी देर तक घर न पहुंचने पर तलाश शुरू किया तो पता चला कि थाने में है। सोमवार को सवेरे थाना गया तो बताया गया कि उसे रात्रि में ही छोड़ दिया है। इधर,पनहाई रेलवे स्टेशन के पास पटरी में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। उन्हे भी शव मिलने की जानकारी दी गई। इस पर वह पहुंचा तो भाई अंशू का शव होने की शिनाख्त की। इस घटना को लेकर कस्बे के लोगों ने पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए धरने में बैठ गए। करीब छह घंटे तक धरने में बैठे रहे। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है। रेलवे लाइन में शव फेंकने के बाद आनन फानन अज्ञात में शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी, मऊ सीओ समेत चार थानो की पुलिस फोर्स पहुंची।

डीएम, एसपी ने कार्यवाही का भरोसा देकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक पांच भाईयों में छोटा था। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी ने घटना के बारे में बताया कि पुलिस शाम सात बजे उसे ई रिक्शा से लेकर आई थी जो बड़ी तेजी से नौ बजे थाने से भाग गया। सीसीटीवी फुटेज में भागते हुए दिखाई दे रहा है। थाना पुलिस ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। इसी बीच रेलवे रिकार्ड में ट्रेन चालक ने बताया कि एक युवक बार-बार हार्न देने के बावजूद ट्रेन के आगे से नहीं हट रहा और रन ओवर होने से चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

थाना प्रभारी समेत मुख्य आरक्षी व दो सिपाही निलंबित

एसपी एके सिंह ने घटना को लेकर तत्काल प्रभाव से मानिकपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी वीर सिंह, सिपाही प्रमोद व अंकित को निलंबित किया है। उन्होंने कहा कि जब युवक थाने से भाग गया था तो पुलिस की जिम्मेदारी बनती थी कि उसके घर जाकर जानकारी करें। घर न पहुंचने की युवक की तलाश की जानी चाहिए। जबकि पुलिस ने ऐसा नहीं किया। जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है।