मुफ्त बिजली की मांग को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

मुफ्त बिजली की मांग को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन

k


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

भारतीय किसान यूनियन ने सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्रीय ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा।
यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कहा कि सरकार ने सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। इसके बाद भी बिजली नहीं दी गई। सरकार वादा खिलाफी कर रही है। खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। नहरों की सफाई न होने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता। जिसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन के बाद दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि नलकूपों में मीटर लगाने की प्रक्रिया को रोका जाए। गन्ने के दाम में बढ़ोत्तरी की जाए। डिजिटल प्रणाली से भुगतान किया जाए। देश में किसान आयोग का गठन किया जाए। कृषि यंत्रों की खरीद में जीएसटी की खरीद पर रोक लगाई जाए। फसलों की बुआई के समय खाद उपलब्ध कराई जाए। नष्ट हुई फसलों का किसानों को मुआवजा मिले। बीज संरक्षण के लिए सार्वजनिक ट्रेनिंग सेंटर खोले।

इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष नरेश सिंह, जशवंत सिंह, अमित पटेल, प्रदीप सिंह, शत्रुघन सिंह, तीरथ सिंह, प्रदीप सिंह, श्रीनारायण गर्ग आदि मौजूद रहे।