राष्ट्रीय रामायण मेला के संस्थापक की मनाई जयंती
रामायण मेला के प्रेणाश्रोत गोपाल कृष्ण करवरिया की वर्षगांठ मनाते
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
राष्ट्रीय रामायण मेला के संस्थापक स्व गोपाल कृष्ण करवरिया की जयंती के अवसर पर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सोमवार को रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया ने बताया कि बाबा स्व गोपाल कृष्ण करवरिया ने डा राममनोहर लोहिया व आचार्य बाबूलाल गर्ग के सहयोग से रामायण मेला की शुरुआत कराई थी। जिसके 50 वर्ष पूरे हो चुके है। 51वे महोत्सव की तैयारियां जोरो पर है। आठ मार्च को शुभारंभ किया जाएगा। एक जनवरी को जन्मे स्व करवरिया ने समाजसेवा के अलावा नगर पालिका चेयरमैन के रूप में कई वर्षो से नगरवासियों को सुविधाएं मुहैया कराने में कोर कसर नहीं छोड़ी।
जयंती पर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके कार्यों को याद किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी, प्रद्युम्न नारायण दुबे, विनोद मिश्र, शिवमंगल शास्त्री, मो युसूफ, शैलेन्द्र करवरिया, आशीष पांडेय, ज्ञानचन्द्र गुप्ता, मनोज गर्ग,, राजाबाबू पांडेय, राजेन्द्र मोहन त्रिपाठी, कलीमुद्दीन बेग, प्रदीप शुक्ला, बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय करवरिया, इं सलिल गर्ग, रंगनाथ शुक्ला, डा. रमाकांत चौरिहा आदि मौजूद रहे।