बिना बिजली आपूर्ति भेज दिया बिल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

बिना बिजली आपूर्ति भेज दिया बिल

एडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या से अवगत कराते ग्रामीण

एडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या से अवगत कराते ग्रामीण


ग्रामीणों ने एडीएम को पत्र सौप निदान की लगाई गुहार

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

बिना बिजली उपभोग किए बिल आने पर ग्रामीणों ने एडीएम को पत्र सौपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। मांग किया कि विद्युत आपूर्ति चालू कराकर बिल भेजा जाए।
पहाड़ी ब्लाक क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी मुन्नापाल, रामनरेश, विनोद, सुरिजपाल, छोटा, विनोद, इन्द्रपाल, अर्जुन सिंह, मिठाईलाल, नवल किशोर, बुड्डा, मनीष पाल आदि दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। उन्होंने एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को सौपे पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत के मजरो में निवास करते हैं।

2007 में विद्युतीकरण के दौरान मीटर आवंटित किए गए थे, लेकिन विद्याुत पोल नहीं लगाए न ही आपूर्ति चालू की। घरो में विद्युत कनेक्शन भी नहीं हुए। बावजूद इसके बिल भेजे जाने से परेशान है। किसी को 10 हजार, कोई 20 हजार के बिल आने से चिंतित हैं। मांग किया कि फर्जी बिलों का सत्यापन कराकर निरस्त किया जाए और ग्राम पंचायत के मजरो में विद्युत आपूर्ति चालू कराएं। इस संबंध में एडीएम ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।