भैरों प्रसाद अध्यक्ष, भोलानाथ गुप्ता चुने गए प्रबंधक

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

भैरों प्रसाद अध्यक्ष, भोलानाथ गुप्ता चुने गए प्रबंधक

 नवनिर्वाचित पदाधिकारी

 नवनिर्वाचित पदाधिकारी


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

चित्रकूट इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव पर्यवेक्षक राजकीय हाईस्कूल सेमरिया चरणदासी की मौजूदगी में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी राजकीय हाईस्कूल रौली कल्याणपुर के प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि भोलानाथ गुप्ता आम सहमति के आधार पर पुनः प्रबंधक बनाए गए हैं। प्रबंध समिति के अध्यक्ष भैरों प्रसाद मिश्रा पूर्व सांसद, उप प्रबंधक केदारनाथ गुप्ता चुने गए। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर माधुरी देवी गुप्ता, उपाध्यक्ष रानी अग्रहरि चुनी गई हैं।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रबंध समिति में महेश प्रसाद पांडेय, शुक्ला दास, मिथिला देवी, विभाग पांडेय, सुशीला देवी गुप्ता, गोमती देवी, उर्मिला श्रीवास्तव भी शामिल हैं। प्रधानाचार्य डा. रणवीर सिंह चौहान, बरिष्ठ लिपिक अजय शर्मा ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया।