धर्मनगरी के कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में साधु पर भालू ने किया हमला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

धर्मनगरी के कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में साधु पर भालू ने किया हमला

 साधु पर भालू ने किया हमला


धर्मनगरी के कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में परिक्रमा लगा रहे एक साधु पर जंगली भालू ने हमला बोल दिया

संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट

धर्मनगरी के कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में परिक्रमा लगा रहे एक साधु पर जंगली भालू ने हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साधु के साथ चल रहे अन्य साधुओं ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने इलाज के लिए कामतन स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर सतना के लिए रेफर किया गया है। यह घटना शनिवार की रात्रि को हुई।

सीतापुर जिले के पाल भैया साधु (55) साधु-संतों के साथ 84 कोसी परिक्रमा में निकला था। यात्रा विभिन्न तीर्थ स्थानों से होते हुए शुक्रवार की रात्रि को धर्मनगरी चित्रकूट पहुंची थी। जहां पर सभी साधु-संत परिक्रमा लगा रहे थे। जब परिक्रमा मार्ग के सरयू धारा पहुंचे तो अचानक पहाड़ की ओर से एक जंगली भालू पाल भैया पर हमला बोल दिया। जब तक उसे बचाया जाता गंभीर रूप से घायल कर भाग गया। आनन फानन में साधु संतों ने एमपी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कामतन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सतना मध्य प्रदेश के लिए रेफर कर दिया।