बाबा साहब ने समाज व धर्म को एक साथ पिरोया

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

बाबा साहब ने समाज व धर्म को एक साथ पिरोया

भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते डीएम

भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते डीएम


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कलेक्ट्रेट सभागार में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन में कठिनाइयों से सामना करते हुए सामाजिक लड़ाई लड़ी। वह अपनी शिक्षा ग्रहण करने के बाद देश लौटे एवं देश में संविधान बनाने का अवसर मिला। देश में विभिन्न जाति, धर्म के अनुयायियों के अनुरूप संविधान का निर्माण किया। जिससे आज देश प्रगति पर है। उन्होंने विभिन्न समाज व धर्म को एक साथ भी पिरोने का कार्य किया। कहा कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में पालन करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनय दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, अभिविहित अधिकारी सीआर प्रजापति सहित कोषागार एवं कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

गरीब, वृद्धजनों को बांटे गए कंबल

भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ब्लॉक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम अरछा बरेठी में 101 गरीबों व बृद्धजनों को ठंड से बचाव के लिए बैद्यनाथ आयुर्वेद संस्थान नागपुर की ओर से कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जजी के पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केशव प्रसाद यादव ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आयोजक शंकर यादव, ज्ञानचंद यादव, ओमप्रकाश, रामकिशोर, विशंभर, शिवांश, देशराज, रामलाल वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।