चयनित अभ्यर्थियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र देते डीएम,एसपी व मऊ मानिकपुर विधायक
पब्लिक न्यूज़ डेस्क
चित्रकूट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण लोक भवन सभागार लखनऊ से किया गया। जिसका लाइव प्रसारण जनपद में मुख्य अतिथि विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में दिखा गया।जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों ने चयनित सहायक शोध अधिकारी के पद पर चयनित आशीष कुशवाहा व अनिल कुमार गुप्ता को नियुक्ति पत्र दिया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता रवि त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व अभ्यर्थी मौजूद रहे।