आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर पर नियुक्त करें आशा, एएनएम: डीएम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर पर नियुक्त करें आशा, एएनएम: डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते डीएम


:आयुर्वेद एवं होम्योपैथी विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में आयुष विभाग से संचालित योजनाओं के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि आयुष विधा को बढ़ावा देने के लिए शासन के निर्देश हैं। डीएम ने आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक विभाग के अंतर्गत संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटर पर विद्युत संयोजन, इंटरनेट कनेक्टविटी, मोबिलिटी सपोर्ट, स्वच्छता मिशन, आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक विभाग के अधीन संचालित समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटर को क्रियाशील किए जाने, हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं जिला आयुष समिति के खाते में प्राप्त मदों में धनराशि के व्यय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से आयुर्वेद, होम्योपैथिक विभाग के अंतर्गत संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आशा, एएनएम का डिप्लॉयमेंट, हर्बल गार्डन, वॉल पेंटिंग आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने डीपीएम को निर्देश दिए कि जो हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित किए गए हैं उसमें आशा एवं एएनएम की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रत्येक माह इस विभाग की बैठक जिला स्वास्थ्य समिति के साथ कराया जाए।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश दिए की आयुष विधा को बढ़ावा देने के लिए जो शासन से निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार कार्य योजना बनाकर संचालित कराएं। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, डीडीओ आरके त्रिपाठी, सीएमएस डॉ सुधीर कुमार शर्मा, डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र, बीएसए लव प्रकाश यादव, डीपीओ पीडी विश्वकर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आयुष समिति डा. निरेन्द्र बहादुर सिंह, सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दिलीप सिंह, डीपीएम आरके करवरिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।