तीसरी बार अनुप्रिया पटेल के मंत्री बनने पर मनाया जश्न
अनुप्रिया पटेल को तीसरी बार मंत्री पद मिलने पर जश्न मानते कार्यकर्ता
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष जिले की बहू और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के लगातार तीसरी बार केंद्रीय मंत्री बनने पर बुंदेली सेना ने मिठाई बांटकर खुशियाँ मनाई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उन्हे कैबिनेट में जगह देने पर आभार जताया।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह की अगुवाई में कर्वी माफी स्थित रघुनंदन वाटिका में अनुप्रिया पटेल के लगातार तीसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बनने की खुशियाँ मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर नारेबाजी की। बताया कि अनुप्रिया पटेल ने देश की राजनीति में अपने पिता डा. सोनेलाल पटेल का नाम रोशन किया है। कर्वी माफी में प्रधान बद्री सिंह पटेल की अगुवाई में मंत्री बनने की खुशियाँ साझा की गई।
इस मौके पर अशोक पटेल, राजेश पांडेय, राम प्रकाश पाल, धर्मराज सिंह, अरविन्द सिंह, गया रैकवार, श्रीपाल सिंह, गोवर्धन प्रजापति आदि तमाम लोग मौजूद रहे।