पट्टे की भूमि पर बने घरों को गिराने की धमकी से खफा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जिला कचेहरी मे प्रदर्शन करते ग्रामीण
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
राजापुर तहसील क्षेत्र के ब्यास बन्ना गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनकी दो पीढ़ी जिस पट्टे की जमीन पर मकान बनाकर रहते हैं उसे खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है। भवन गिराने की बात से ग्रामीण नाराज हैं। जिस पर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर विरोध जताया। इसके बाद एसडीएम सौरभ यादव को पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि उनके बने मकानों को प्रशासन की तरफ से गिराने की धमकी दी जा रही है। यदि ऐसा किया गया तो अनशन में बैठकर इसका विरोध करेंगे।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि ब्यास बन्ना गांव में लगभग 40 साल पहले सरकार की ओर से मकान बनाने के लिए जमीन का पट्टा दिया गया था। उसी समय पूर्वजों ने घर बना लिया था। इसके बाद से इन्हीं मकान में वह रहते हैं। अब उनको जमीन से बेदखल किया जा रहा है। आरोप लगाया कि कई बार राजस्व कर्मी उनकी बस्ती पहुंचे और कहा कि यह तुम्हारी जमीन नहीं है। मकान गिराने की धमकी दी जा रही है।
इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर उनको न्याय दिया जाए। इस मौके पर रामसिया, धर्मेंद्र कुमार, देवी दयाल, छोटे लाल, हरीवा, दुखवा, रामकृपाल, कंचनिया, कमला, सुनीता, सियालाली, लल्लू राम, शिवबली, लवकुश आदि मौजूद रहे।