आम रास्ते में शौचालय टैंक बनाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने डीएम -एसपी को दिया शिकायती पत्र

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

आम रास्ते में शौचालय टैंक बनाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने डीएम -एसपी को दिया शिकायती पत्र

रास्ते मे बन रहे शौचालय टैंक के निर्माण को रुकवाने पहुंची पुलिस टीम

रास्ते मे बन रहे शौचालय टैंक के निर्माण को रुकवाने पहुंची पुलिस टीम


ग्रामीण बोले प्रशासन द्वारा निर्माण में रोक न लगाई गई तो करेंगे आंदोलन

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

 आम रास्ते की भूमि पर दबंग जबरन निजी इस्तेमाल के लिए शौचालय का टैंक बनवा रहा है। विरोध करने पर लड़ाई झगडे पर आमादा होता है। ग्रामीणों ने समाधान दिवस में डीएम, एसपी को सौपे पत्र में निदान की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य मे जल्द रोक न लगाई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे वही सदर एसडीएम ने बताया कि शिकायत आई थी पुलिस बल भेज कर  निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है।

शनिवार को सदर ब्लाक के पुरवा तरौंहा निवासीी करुणा शंकर त्रिवेदी, अनुज, शीलू त्रिवेदी, कुलदीप, रमाकांत त्रिवेदी आदि ने कोतवाली में मौजूद डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला को शिकायती पत्र सौपा। कहा कि आम रास्ते की जमीन पर दबंग जबरन आठ फिट गहरा गढ्ढा खुदवा लिया है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। मना करने पर लढ़ाई झगड़ा करने पर आमादा होता है।

बीती 27 फरवरी को जब टैंक खुदाई कराने से मना किया तो लाठी लेकर मारने को दौड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रोक दिया। इसके बाद फिर शनिवार को कार्य चालू करा दिया। बताया कि निजी प्रयोग के लिए जबरन सार्वजनिक मार्ग में शौचालय का टैंक बनवा रहा है।

ग्रामीणों ने सौपे गए पत्र में समस्या निराकरण की मांग की है। इस पर सदर एसडीएम ने तत्काल कार्य रोकने के निर्देश दिए हैं।