बैलगाड़ी से निकाला अमृत कलश का काफिला

बैलगाडी से कलश यात्रा लेकर निकले सांसद
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। 81 ग्राम पंचायतों के प्रधान ग्रामीणों संग गाजे बाजे के साथ कस्बा पहुंचे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों को बैलगाड़ी में बैठाकर ब्लाक परिसर लाए।
कलवारा बुजुर्ग के प्रधान जवाहर पटेल व ग्राम पंचायत अधिकारी विश्वप्रधान मिश्रा के नेतृत्व में बैलगाड़ियों का काफिला कस्बे से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासंद आरके सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि मऊ मानिकपुर विधायक अविनाशचन्द्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल, सासंद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी, समाजसेवी आशीष सिंह रघुवंशी को बैलगाड़ी में बैठाकर ब्लाक परिसर लाया गया। यहां जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने मेरी माटी मेरा देश के उद्देश्य से लोगों अवगत कराया। सांसद ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी लोगों को देश के प्रति समर्पित होने की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद सहित प्रधान, सचिव व ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में ब्लॉक प्रमुख ने सभी के प्रति आभार जताया।