साइकिल वितरण में पक्षपात का लगाया आरोप

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

साइकिल वितरण में पक्षपात का लगाया आरोप

ह


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

 चाइल्ड फंड के सहयोग से संचालित विज्ञान फाउंडेशन ने बाल विकास परियोजना के अंतर्गत साइकिल व वॉटर कूलर वितरण पर मनमानी व पक्षपात करने के आरोप लगे हैं। 
ग्रामीणों ने संस्था के कर्मचारियों पर विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर सामग्री वितरण कराने के आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की है।

मानिकपुर व मऊ ब्लाक क्षेत्र में चाइल्ड फंड के सहयोग से संचालित विज्ञान फाउंडेशन ने बाल विकास परियोजना के अंतर्गत चिंहिंत बच्चों को साइकिल व स्कूल को वॉटर कूलर बांटा है। गुरुवार को चुरेह केशरुआ के रामभवन व इटवां के चुन्नालाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि संस्था ने पक्षपात तरीके से बच्चों का चयन किया है। मनमाने तरीके से सूची बनाकर योजना का लाभ दिया जा रहा है। 

आरोप लगाया कि इसमें कई अपात्रों को लाभ मिल रहा है। पहले जिनका नाम सूची में है उन्हें कुछ नहीं मिला है। इस काम में स्थानीय विभागीय कुछ अधिकारी व कर्मचारी भी मिले हैं। पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। इस संबध में चाइल्ड फंड के मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि आरोप गलत हैं।