कृषि इनपुट डीलर्स को मिले प्रमाण पत्र

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

कृषि इनपुट डीलर्स को मिले प्रमाण पत्र

किसानो को प्रमाण पत्र देते डीएम

किसानो को प्रमाण पत्र देते डीएम


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स के अंतर्गत डिप्लोमा कोर्स के 37 प्रतिभागियों को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह डिप्लोमा कोर्स कृषि निवेशों के वितरण में लगे ऐसे डीलर्स के लिए आयोजित किया गया था जो निवेश वितरण के व्यवसाय में विगत कई वर्षों से लगे हुए हैं और जिनके पास कृषि निवेश व्यवसाय के लिए अनिवार्य शैक्षिक अर्हता नहीं थी।

इनपुट डीलर्स को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि कृषि में बीज, खाद व कृषि रक्षा रसायन मंहगे निवेश हैं। सभी इनपुट डीलर्स इनके व्यवसाय के साथ ही उचित मात्रा में उपयोग करने के लिए सलाहकारी सेवा प्रदान करने का भी काम करते हैं। ऐसे में सजग होकर बीज, खाद व कृषि रक्षा रसायनों का व्यापार सरकार से निर्धारित कीमत पर करना सुनिश्चित करेंगे।

इस मौके पर संयुक्त कृषि निदेशक राजीव कुमार झा, उप कृषि निदेशक राजकुमार, कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, कृषि इनपुट डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।