छापेमारी कर जांच दल ने भरे खाद्य पदार्थो के सैम्पल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

छापेमारी कर जांच दल ने भरे खाद्य पदार्थो के सैम्पल

छापेमारी कर जांच दल ने भरे खाद्य पदार्थो के सैम्पल


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

होली पर्व के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है। सहायक खाद्य आयुक्त डा. सीआर प्रजापति ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन अधिकारी लालजीत यादव, दीपेन्द्र कुमार सिंह, झनकार सिंह, सुमित पांडेय सहित पुलिस प्रशासन व राजस्व की संयुक्त टीम ने जनपद में अभिसूचना के आधार पर कई जगह छापेमारी की। जांच दल ने अब तक 29 खाद्य नमूनें संग्रहित किये है। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है।

बताया गया कि डीएम के निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा विभाग खाद्य व्यापारियों के साथ बैठक की। बताया गया कि विकय के पूर्व पैक्ड खाद्य पदार्थों में एफएसएसआई अनुज्ञप्ति नंबर, बैच नंबर, बेस्ट विफोर एक्सपायरी, निर्माता का नाम व पता आदि अवश्य देख लें। खोया, मिठाई व अन्य खुले खाद्य पदार्थों के प्रति सजग रहें। मिलावट किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी।