योग शिविर में एक्युप्रेशर, आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति सिखाया

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

योग शिविर में एक्युप्रेशर, आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति सिखाया

 योग प्रशिक्षण  देती योगाचार्य

 योग प्रशिक्षण देती योगाचार्य 


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। महिला पतंजलि योग समिति की महिला प्रभारी मंजू केशरवानी ने बताया कि रामलखन इंटर कॉलेज सीतापुर में तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन हुआ। जिसमें बहनों को योग, आसन, ध्यान आदि कराया गया। ’मीडिया प्रभारी मनीषा केसरवानी के द्वारा एक्यूप्रेशर एवं अष्टचक्र के बारे में जानकारी दी गई। योग शिक्षक अनन्या परिहार के द्वारा सूर्य नमस्कार एवं आसन सिखाया गया।

भारत स्वाभिमान की महामंत्री मीरा श्रीवास्तव ने घरेलू उपचार एवं आयुर्वेद के बारे में बताया। महिलाओं ने उत्साह से सभी यौगिक क्रियाओं को सीखा। पदमा सिंह ने बताया कि महिला पतंजलि के सहयोग से महिलाएं सीतापुर में निशुल्क योग कक्षा चलायेंगी।

इस मौके पर मीरा पांडेय, पप्पी, विद्या, अनीता, समृद्धि अग्रवाल, अर्चना, उमा, शालिनी पांडे, आदि महिलाएं मौजूद रहीं।