अभाविप ने एसएफआई का विरोध में फूका पुतला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

अभाविप ने एसएफआई का विरोध में फूका पुतला

ट्रैफिक चौराहा पर पुतला फूंकते अभाविप कार्यकर्ता

ट्रैफिक चौराहा पर पुतला फूंकते अभाविप कार्यकर्ता


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसएफआई का विरोध जताते हुए मुख्यालय के ट्रैफिक चौराहा में नारे बाजी करते हुए पुतला फूका ।

मंगलवार को अभाविप के जिला संयोजक रोहित पाण्डेय,अगुवाई में जिला सहसंयोजक तेजप्रकाश चतुवेर्दी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कमलरंजन शुक्ल, सत्यम पाण्डेय, अमरदीप व रौनक त्रिपाठी आदि ने जिला मुख्यालय के ट्रैफिक चैराहा में केरल पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष के छात्र सिद्धार्थ को प्रताडित कर हत्या करने पर एसएफआई का विरोध प्रदशर्न कर पुतला  फूका। आरोपियों पर कडी कायर्वाही की मांग की। 

अभाविप ने कहा कि शैक्षिक परिसरों में छात्रों के बीच आनन्दमयी छात्र जीवन अभियान के साथ छात्रों के बीच तनाव मुक्त शैक्षिक माहौल बनाने का कार्य हो रहा है। एसएफआई जैसे वामपंथी संगठन छात्रों को मानसिक-शारीरिक रुप से प्रताडित कर हत्या तक कर रहे हैं।अभाविप ने छात्र हितो के लिए शिक्षण संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा व तनाव मुक्त माहौल बनाने को एक अहम कदम है।