नीट परीक्षा परिणाम के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

नीट परीक्षा परिणाम के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन

v

नीट परीक्षा मे हुई धान्धली एसडीएम को ज्ञापन सौपते आप पार्टी के कार्यकर्ता


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सन्तोषी लाल शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया कि देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा नीट का पेपर भी लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहें नौजवानों को झटका लगा है। परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था, परंतु आनन फानन चार जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही घोषित कर दिया गया। इससे सवाल उठता हैं कि किस गड़बड़ी को छिपाने के लिये परिणाम इस दिन घोषित किया गया। जिस प्रकार 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिये गये। एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिये गये और कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर मिले जो असम्भव हैं, क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 4 या 5 नंबर कम होने चाहिए तो 718 और 719 नंबर कैसे दिये जा सकतें हैं। इससे प्रतीत होता हैं कि नीट परीक्षा में गंभीर त्रुटि और भ्रष्टाचार किया गया हैं।

ज्ञापन में मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को जेल भेजने की मांग की गई है। इस मौके पर राजबहादुर साहू, योगेन्द्र रैकवार, शिवप्रकाश सिंह, डॉ रमाकांत गुप्ता, जितेन्द्र गोयल, नर्वदा प्रसाद यादव, लवलेश केसरवानी, श्यामबाबू त्रिपाठी, सन्तोष भारद्वाज, लवलेश पांडेय, पुरुषोत्तम निषाद आदि मौजूद रहे।