सिंचाई कर घर लौटे किसान की ठंड लगने से मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सिंचाई कर घर लौटे किसान की ठंड लगने से मौत

पोस्टमार्टम हाऊस में मौजूद मृतक किसान के परिजन

पोस्टमार्टम हाऊस में मौजूद मृतक किसान के परिजन


भरतकूप थाना क्षेत्र के तरांव की घटना
संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट
खेत में पानी लगाने के दौरान किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। किसान की मौत हो गई घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए मर्चरी भेजा है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुराहाल हो गया। 
बताया गया कि भरतकूप थाना क्षेत्र के तरांव गांव निवासी किसान मोहन (50) पुत्र बल्दू वर्मा सोमवार को खेत में पानी लगाने के बाद शाम को घर आया। जहां अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन सीएचसी शिवरामपुर ले गए। जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में मातम छा गया।
मृतक के पुत्र वीरेन्द्र ने बताया कि गेंहू के खेत में सिंचाई करने के दौरान ठंड लग गई। जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक के दो पुत्र, तीन पुत्री, पत्नी रजुलिया का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।