शिविर में 270 मानसिक रोगियों का हुआ परीक्षण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

शिविर में 270 मानसिक रोगियों का हुआ परीक्षण

 सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मानसिक रोगियों के कैम्प के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते चिकित्सक

 सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मानसिक रोगियों के कैम्प के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते चिकित्सक


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राजापुर सीएचसी में मानसिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार आर्या ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में 270 रोगियों का परीक्षण कर दवा बांटे गए।

मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्रदेव पटेल व संजय कुमार ने बताया कि नींद न आना, देर से नींच आना, चिन्ता, घबराहट, तनाव, काम मे मन न लगना, आत्महत्या का विचार आना, अत्यधिक सफाई करना, झगड़ा, गालीगलौज करना, भूत प्रेत, देवी देवताओं आदि छाया का भ्रम आदि मानसिक रोग के लक्षण है जो समय पर उपचार मिलने पर ठीक हो सकता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महेंद्र जतारिया ने कहा कि सामाजिक व पारिवारिक संबंध बनाने के लिए समस्याएं निपटाए जा सकते हैं। ऐसा न करने पर मनुष्य मानसिक रोगी हो जाता है। परिवार से नजदीकी होने पर छुटकारा पाया जा सकता है। शिविर में 37 मानसिक रोगियों को पंजीकृत किया गया है। जिन्हें दवा सेवन की विधि बताई गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। सीएससी में छोटे से बड़े रोगों का इलाज संभव है।

इस मौके पर डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. पुरुणेन्दु शेखर सिंह, डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. गणेश सिंह, डॉ. संध्या विश्वकर्मा, डॉ. वरुणा सिंह, विमल सिंह, जितेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, जीतेंद्र द्विवेदी, रितेश सिंह आदि मौजूद रहे।