चित्रकूट में 14, मानिकपुर विस के बदले गए 15 बूथ

डीएम ने मतदेय स्थल संभाजन के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
मतदेय स्थल सम्भाजन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 15 सौ मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों का सम्भाजन किए जाने के संबंध में समय सारणी निर्धारित की गई है। 236 चित्रकूट विधानसभा में 14 बूथ एवं 237 मानिकपुर विधानसभा में 15 बूथ बदले गए हैं। उन्होंने एडीएम को निर्देश दिए कि सभी तहसीलदारों को बूथों का निरीक्षण करने के लिए कहा जाए। अगर कहीं पर किन्ही कारण से कुछ बदला जाना है तो उस पर भी कार्यवाही सुनिश्चित हो।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि अगर कोई मतदेय स्थल बदले जाने में कोई समस्या या सुझाव, अन्य कोई मतदेय स्थल बनाया जाना है तो संबंधित उप जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही बूथ लेवल एजेंट को लगाकर अभियान चलाकर फार्म 6 भरा कर लोगों के मतदाता सूची में नाम जोड़ें। जेंडर रेशियों पर भी सुधार करने की आवश्यकता है।
बैठक में एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, एसडीएम मानिकपुर रामजन्म यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, अपर एसडीएम सतीश चंद्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीधर यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, बसपा के सोमपाल वर्मा, सपा के अमर पटेल सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।