125 खोए फोन बरामद, खुश हुए मोबाइल धारक

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

125 खोए फोन बरामद, खुश हुए मोबाइल धारक

खोये हुए मोबाईल को देती एसपी वृंदा शुक्ला

खोये हुए मोबाईल को देती एसपी वृंदा शुक्ला


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

खोए हुए 125 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने मोबाइलधारकों के सुपुर्द किए हैं। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 18 लाख 75 हजार आंकी गई है। मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी सर्विलांस एमपी त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने गुमशुदा 125 मोबाइल बरामद कर मोबाइलधारकों को सौपे गए। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 18 लाख 75 हजार रूपये बताई जा रही है।

नए वर्ष पर खोए मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे। टीम में मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप द्विवेदी, नितेश समाधिया, आरक्षी रोहित सिंह, आशीष यादव, ज्ञानेश मिश्रा, पवन राजपूत, राघवेन्द्र, रोशन सिंह रहे।