उमेश पाल हत्याकांड में CBI की एंट्री, क्राइम ब्रांच से मांगी रिपोर्ट

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

उमेश पाल हत्याकांड में CBI की एंट्री, क्राइम ब्रांच से मांगी रिपोर्ट

उमेश पाल हत्याकांड में CBI की एंट्री, क्राइम ब्रांच से मांगी रिपोर्ट

चर्चित उमेश पाल और सरकारी गनर हत्याकांड


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। चर्चित उमेश पाल और सरकारी गनर हत्याकांड में अब सीबीआई की एंट्री हो चुकी है। सीबीआई ने स्पेशल क्राइम ब्रांच से मामले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट मांगी है। पूर्व में अतीक के खिलाफ दर्ज 2 मुकदमों की जांच रिपोर्ट सीबीआई ने लखनऊ स्पेशल क्राइम से मांगी है। लखनऊ क्राइम ब्रांच ने अतीक पर 2 केस दर्ज किए थे।

उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी अरबाज सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रची गई थी। पुलिस ने यह खुलासा साजिशकर्ता सदाकत के गिरफ्तारी के बाद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओरोपी गुलाम ने माफिया से संपर्क करके शूटर बुलाए थे।

गुलाम माफिया अतीक के बेटे का बहुत करीबी है। पुलिस ने ईटन बिरयानी दुकान के संचालक व गुलाम की पत्नी और भाई को भी हिरासत में लिया है। अभी तक इस मामले से जुड़े 3 दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।