बच्चों के विवाद में बड़ों में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच लोग घायल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुलंदशहर

बच्चों के विवाद में बड़ों में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच लोग घायल

बच्चों के विवाद में बड़ों में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच लोग घायल


बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।गुरुवार की रात पोंडरी गांव में बच्चों के आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कोतवाली देहात में पहले पक्ष की ओर से धर्मेंद्र पुत्र रज्जो सिंह निवासी गांव पोंडरी ने तहरीर देकर बताया कि आरोपित पक्ष के आजाद पुत्र रफीक, दिलशाद पुत्र बाबू, आकिल पुत्र बाबू, शौकत पुत्र बाबू, सलमान पुत्र जुल्फिकार, इमरान पुत्र रफीक, पप्पू पुत्र बाबू, शोहिल पुत्र यूनुस, इरशाद पुत्र रफीक एवं कलवा पुत्र अल्लन आदि लाठी-डंडे एवं अन्य हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपितों ने उसके समेत अन्य स्वजन के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। देहात पुलिस ने सभी नौ नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरे पक्ष की ओर से आजाद पुत्र रफीक निवासी गांव पोंडरी ने तहरीर देकर बताया कि आरोपित पक्ष के धर्मेंद्र पुत्र रज्जो सिंह, ईश्वर दयाल पुत्र रज्जो, बाबी पुत्र गिरराज, संजीव पुत्र रज्जू सिंह, विनित पुत्र ईश्वर दयाल, अभिषेक पुत्र ईश्वर दयाल, निशांत पुत्र संजीव एवं तीन अन्य अज्ञात आरोपितों द्वारा हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाली देहात प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।