सदर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को इंटरनेशनल कॉल कर गोली मारने की मिली धमकी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुलंदशहर

सदर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को इंटरनेशनल कॉल कर गोली मारने की मिली धमकी

सदर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को इंटरनेशनल कॉल कर गोली मारने की मिली धमकी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क. बुलंदशहर में भाजपा के सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को विदेश से आई एक फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई है। भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम खान साहब बताया और कहा कि तुझे हम गोली मारकर खत्म कर देंगे। भाजपा प्रत्याशी ने मामले की तहरीर कोतवाली देहात में दी है। तहरीर में जिस नम्बर को अंकित किया गया है, वह एक इंटरनेशनल इंटरनेट कॉल नम्बर है, जोकि सात अंक का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाजपा प्रत्याशी ने सपा पर साधा निशाना

इंटरनेशनल नंबर से आई कॉल पर जान से मारने की धमकी के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने सपा पर निशाना साधा है। भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि जब हम राम भक्तों पर अयोध्या में गोली चलाई गई, हम तब नहीं डरे , तो हम अब भी नहीं डरने वाले। उन्होंने कहा कि रामभक्त इस बार सपा की साइकिल पंक्चर कर वापस भेज देंगे। वह चुनाव जीत रहे हैं, जिससे विपक्ष घबराया हुआ है।

मामले की जांच सर्विलांस को सौंपी : एसएसपी

बुलंदशहर के एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर भाजपा प्रत्याशी की तरफ से दी गई है। पूरे मामले की जांच सर्विलांस सेल को दी गई है। जल्द ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।