बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज , गाली और धमकी देने का आरोप

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारतीय जनता पार्टी जहाँ एक तरफ अपराध मुक्त प्रदेश की बात करती है। वही दूसरी तरफ इनकी ही पार्टी के नेता लोगों को डरा धमका रहे है। कहीं जबरन कब्ज़ा कर रहे हैं। पिछले दिनों श्रीकांत नाम के एक नेता वीडियो वायरल हो रहा था जो की महिला को धमका रहा था। ठीक उसी तरह एक बार फिर बुलंदशहर के बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने एक सरकारी अधिकारी को धमकाया है।
शुक्रवार को बीजेपी के बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया के खिलाफ एक BSA ने पुलिस में तहरीर दी है। अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित रूप में पुलिस से शिकायत की है। उसने बीजेपी अध्यक्ष पर गाली देने और धमकाने का आरोप लगाया है। अधिकारी ने अनिल सिसोदिया पर 8-10 गुंडों के साथ उसे धमकाने का आरोप लगाया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष के डर से अधिकारी ने ऑफिस जाना छोड़ दिया है।
पुलिस मामले की जाँच कर रही है। अनिल राजभर ये बहुत ही गंभीर आरोप लगाए गए है। पुलिस मामले को गंभीरता के साथ समझने और उसे निपटने का प्रयास कर रही है। जब भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की योगी सरकार शख्त कानून का हवाला देती है। ऐसे में फिर इस तरह के मामले सरकार की छवि को धूमिल करेंगे।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।