बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे शुरू होने की घड़ी करीब, जानिए चित्रकूट से कैसे 6 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश को जल्द ही चौथा एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है. योगी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है और जुलाई के दूसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे देश को समर्पित करेंगे. उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां पांच एक्सप्रेसवे होंगे. यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल के बाद अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी बनकर तैयार है, जबकि गंगा एक्सप्रेसवे पर भी काम तेजी से चल रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बन जाने से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी महज 6 घंटे में तय की जा सकेगी.
बुंदेलखंड के लोकार्पण से पहले मंगलवार को इटावा जनपद के ताखा थाना क्षेत्र के कुदरैल में इस हाईवे का अवलोकन करने आए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने यहां अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश देने के बाद बताया कि 10 दिनों का समय अफसरों को दिया गया है, ताकि जुलाई के दूसरे सप्ताह में इसे पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित करवाया जा सके. अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कई किलोमीटर तक जायज़ा किया.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने के बाद चित्रकूट से दिल्ली पहुंचने में लोगों को परेशानी नहीं होगी. चित्रकूट से दिल्ली का सफर 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. दरअसल, बुंदेलखंड का जुड़ाव यमुना एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होगा. जिसकी वजह से दूसरे जिलों तक भी पहुंचने में आसानी होगी. भविष्य में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, प्रयागराज एक्सप्रेस-वे के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ने पर पूरे प्रदेश में एक्सप्रेस-वे फर्राटेदार और सुगम सफर का साधन बनेंगे.
लगभग 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के चार लेन बनकर लगभग तैयार हैं और भविष्य में 6 लेन तक विस्तारीकरण की योजना है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कुल 4 रेलवे ओवर ब्रिज, 14 लंबे पुल, 6 टोल प्लाजा, 7 रैम्प प्लाजा, 266 छोटे पुल, 18 फ्लाई ओवर बनाए गए हैं.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ओरैया और इटावा जिलों को लाभ मिलेगा. 14849.09 करोड़ की लागत से बनकर तैयार यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड क्षेत्र को सड़क मार्ग के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा.
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।