बीजेपी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से हंस राज हंस की जगह योगेंद्र चंदोलिया को प्रत्याशी बनाया है, विधानसभा चुनाव में 2 बार मिली हार जानिए मामला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

बीजेपी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से हंस राज हंस की जगह योगेंद्र चंदोलिया को प्रत्याशी बनाया है, विधानसभा चुनाव में 2 बार मिली हार जानिए मामला

बीजेपी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से हंस राज हंस की जगह योगेंद्र चंदोलिया को प्रत्याशी बनाया है, विधानसभा चुनाव में 2 बार मिली हार जानिए मामला 

बीजेपी ने 13 मार्च को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें कुल 72 नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में दिल्ली की


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बीजेपी ने 13 मार्च को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें कुल 72 नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में दिल्ली की बाकी बची दो सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को प्रत्याशी बनाया गया है। चंदोलिया इससे पहले दो बार विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन दोनों बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

योगेंद्र चंदोलिया दिल्ली बीजेपी के महासचिव हैं। वे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रहे हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिवाजी कॉलेज से पढ़ाई की है। वे भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता हैं। बीजेपी से टिकट मिलने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है। विपक्ष आपस में ही लड़ रहा है।  एनडीए इस बार 400 के पार सीटें जीतेगी। चंदोलिया की गिनती दलित नेताओं में होती है। बीजेपी उनके जरिए दलित वोट बैंक को साधना चाहती है। योगेंद्र चंदोलिया को 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में करोल बाग सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें आम आदमी पार्टी के विशेष रवि ने दोनों बार बड़े अंतर से शिकस्त दी थी। दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं। पिछली बार 2019 में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था। इस बार उसने 6 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए। केवल मनोज तिवारी ही ऐसे कैंडिडेट हैं, जो अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं। बीजेपी ने नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधुड़ी, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।